तेरी आशीषों की
तेरी आशीषों की, ऐसी बरसी घटा
हर गुनाह धुल गया, बोझ मन से हटा।
प्रार्थना मैंने की जो, प्रभु ने सुनी,
अपने अभिषेक से, उसने मुझको ढका।
जिस्म बीमार था, रूह बेआर थी,
हर तरफ था अंधेरा, बहुत प्यास थी।
तूने भेजा लहू, मुझको दे दी शिफा।
(इब्रानियों 6:7)
पहली बारिश पड़ी, दूसरी आ गई,
जो वचन दिल पे बोया था, फलने लगा।
