तेरी आत्मा के बल से

तेरी आत्मा के बल से

bookmark

हजारों को तू ,
चंगाई आज देगा
कितनों को तू ,
पापों की ज़ंजीरो से छुड़ाएगा

तेरी हाजिरी में , तेरे प्यार के खातिर
येशु नाम में , येशु नाम में
(x2)

तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा राफा
तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा मेफल्ती
(x2)

हजारों को तू ,
नयी जिंदगी आज देगा
कितने लोगों को तू ,
भरोसा और आस आज देगा
(x2)

तेरी हाजिरी में , तेरे प्यार के खातिर
येशु नाम में , येशु नाम में
(x2)

तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा राफा
तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा मेफल्ती
(x2)

तू क़ाबिल , मुझाफ़र ,
जिहोवा सालोम
सुखी हड्डियों को तू जान दिया
मुर्दों को ज़िंदा किया
(x2)

तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा राफा
तेरी आत्मा के बल से , जीहोवा मेफल्ती