तेरा नाम है सबसे ऊंचा
तेरा नाम है सबसे ऊंचा,
जिंदा है तू, यीशु मसीहा,
मौत को तूने हारा दिया,
नयी जिंदगी का दान दिया.
जिंदा खुदा, तू है महान,
तेरी महिमा गयी ये संसार,
तेरा प्यार है अमर सदा,
यीशु, तू है हमारा सहारा!
अंधकार को तूने मिटाया,
हर दिल में तू उजाला लाया,
तेरी शरण में जो भी आये,
मुक्ति का द्वार वही पाये।
जिंदा खुदा, तू है महान,
तेरी महिमा गई ये संसार,
तेरा प्यार है अमर सदा,
यीशु, तू है हमारा सहारा!
तू है जीवन, तू है रोशनी,
तेरी दया कभी ना ख़तम हो,
हर पल तुझमें जीना चाहूँ,
तेरा नाम सदा गुनगुनौं।
यीशु नाम है अटूट सहारा,
हर पल तू है साथ हमारा,
जिंदा है तू, हमेशा रहेगा,
येशु, तू ही सब कुछ मेरा!
