तेरा नाम
तेरा नाम ,
जब हम पुकारे ,
सामर्थ में ,
हाज़िर है तू।
हर हालातों में ,
हर बातों में ,
मेरे लिए ,
हाज़िर है तू।
हाज़िर है तू ,
हाजिर है तू ,
इस महफ़िल में ,
हर एक दिल में ,
येशु हाजिर है तू ।
दिखता नहीं पर ,
तू हर जगह है ,
ज़मीन से फलक तक ,
हाजिर है तू ।
तू कल भी था ,
तू आज भी है ,
सदा से सदा तक ,
हाज़िर है तू ,
HALLELUJAH
GOD IS FOR US
EMMANUEL
HE IS WITH US
YOU CONQUERED THE GRAVE
MY SINS NOW ERASED
JESUS WE GIVE YOU PRAISE
YOUR PRESENCE IS HERE
DRAWING US NEAR
IN YOUR LOVE THERE'S
NO NEED TO FEAR
हाज़िर है तू ,
हाजिर है तू ,
इस महफ़िल में ,
हर एक दिल में ,
येशु हाजिर है तू ।
हाज़िर है तू ,
हाजिर है तू ,
तेरी हुज़ूरी
में रहना चाहूँ
जहाँ येशु
हाजिर है तू।
