तेरा दर्शन

तेरा दर्शन

bookmark

तेरा दर्शन , पाने की है लगन ,
तेरा दर्शन , पाने को तरसे मन। - x2

मेरे लिए , मेरी सजा सहने वाले ,
है नाथ यीशु , प्रियतम मेरे। - x2

न बुझेगी ये प्यास , तुझे देखे बिना ,
पूरी होगी ना आस , प्रभु मिलन बिना । - x2

दुखों से परे ,प्रभु तेरे राज्य में ,
संतों संग राजका , आ रहा समय। - x2

तेरा दर्शन , पाने की है लगन ,
तेरा दर्शन , पाने को तरसे मन । - x2

है निशाने की और , मेरी ये दौड़ ,
इस दुनिया के लाभ का , मुझे नहीं मोह। - x2

तेरी बाहों में रहूँ मैं सदा ,
तेरी आराधना करूँ सर्वदा। - x2

तेरा दर्शन , पाने की है लगन ,
तेरा दर्शन , पाने को तरसे मन। -- x2

मेरे लिए , मेरी सजा सहने वाले
है नाथ यीशु , प्रियतम मेरे। - x2