तू ही तू
हर सवाल का जवाब तू ,
हर दर्द का ईलाज तू
हर उम्मीद का आशा तू
अंधेरो में उजाला तू
तू ही तू , तू ही तू
येशु तू ही तू
तू ही तू , तू ही तू
मेरा सब कुछ तू ही तू
हर समय हर घडी
साथ न छोड़े वह कभी
बात छोटी हो या बढ़ी
देगा येशु तुझे आज़ादी
कुछ नहीं चाहिए सिर्फ येशु काफी है
कुछ नहीं चाहिए मुझे येशु काफी है
