तू भला है

तू भला है

bookmark

ऐसा क्या देखा तूने मुझमे
मुझको अपना बेटा कह दिया तूने
माँगा था मैंने बस थोड़ा सा प्यार
बदले में अपनी जान दे दिया

मेरी सोच से भी बढकर
उम्मीद से भी ज्यादा
(x2)
प्रभु तू भला है , तू भला है
तू भला है .... मेरे लिए
(x2)

मैं तो जी रहा था शरीर के अनुसार
बदल दिया तूने तेरे आत्मा से भरकर
(x2)

मेरी सोच से भी बढकर
उम्मीद से भी ज्यादा
(x2)
प्रभु तू भला है , तू भला है
तू भला है .... मेरे लिए
(x2)

चख कर मैंने देखा तू कितना भला है
आज़मा कर जाना तू मेरी पनाह है

मेरी सोच से भी बढकर
उम्मीद से भी ज्यादा
(x2)
प्रभु तू भला है , तू भला है
तू भला है .... मेरे लिए