तू चंगा करता है
तेरे कोड़े खाने से , मिली चंगाई
खुन के वसीले से , पाऊं शिफा
सूली पे हर घांव ने , बक्शी मेरी जिंदगी
कोई बीमारी अब न छू सके
तू चंगा करता है (x2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (x2)
येशु तू जीवन देता है
मुश्किलों और दर्द में
येशु नाम पुकारूँ
सारा डर निकल जाए जब
तुझको निहारूं
तेरे वायदों पे मैं
अटल दृढ़ बना रहूं
हालात हर , वचन से बदलूँ
तू चंगा करता है (x2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (x2)
येशु तू जीवन देता है
स्वर्ग से , धरती पे
बरसे तेरी चंगाई
तू चंगा करता है (x2)
येशु तू चंगा करता है
तू जीवन देता है (x2)
येशु तू जीवन देता है
