 
            तु हि है सहारा मेरा तु ठिकाना
 
                                                    तु हि है सहारा मेरा तु ठिकाना
तु हि है सहारा मेरे खुदा
(x2)
सहारा मुझको चाहिये
सहारा दे मुझे खुदा
(x2)
मुझे संभाल मैं गिरा
मुझे संभाल मैं गिरा
(x2)
Verse यह बोझ जो गुनाहों का
मैं लेके आज चल रहा
उठाएगा अगर कोई ,
वह तू ही तोह है ए खुदा
मुझे संभाल मैं गिरा
मुझे संभाल मैं गिरा
(x2)
सहारा मुझको चाहिये
सहारा दे मुझे खुदा
(x2)
तु ही है सहारा मेरा तु ठिकाना
तु हि है सहारा मेरे खुदा
(x2)
Verse कठिन हैं रासते बहुत
हर एक मोड़ पर खतर
अँधेरे सायों को हटा
दिखादे मुझको अब सहर
मुझे संभाल मैं गिरा
मुझे संभाल मैं गिरा
(x2)
सहारा मुझको चाहिये
सहारा दे मुझे खुदा
(x2)
Verse जहां के रास्तों पे मैं
अकेले चल न पाऊंगा
अगर जो चलना चाहूँ भी
फिसल के गिर मैं जाऊंगा
मुझे संभाल मैं गिरा
मुझे संभाल मैं गिरा
(x2)
सहारा मुझको चाहिये
सहारा दे मुझे खुदा
(x2)
मुझे संभाल मैं गिरा
मुझे संभाल मैं गिरा
(x2)
तु हि है सहारा मेरा तु ठिकाना
तु हि है सहारा मेरे खुदा

 
                                            