ड्राई लिप्स से राहत के उपाय

bookmark

Dry Lips In Summer Remedies: गर्मी बढ़ने के साथ ही स्किन और बालों को भी धूप, उमस और हाई टेम्परेचर के असर का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में होठों की स्किन पर भी असर पड़ता है। गर्मियों में ड्राई लिप्स की समस्या बढ़ जाती है। होठों की स्किन सूख जाती है और होठों पर पपड़ी दिखायी देने लगती है। इसी तरह कई बार लिप्स इतने ड्राई हो जाते हैं कि उनमें दरारें दिखायी देने लगती हैं। दरारों के कारण दर्द और खून बहने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने होठों की खास केयर करनी पड़ती हैं।