ठेलों पर बिकने वाले इस 1 फल का जूस लगाएं चेहरे पर, झुरियां तो क्या चेहरे पर नजर नहीं आएगा एक पिम्पल भी

bookmark

Orange juice benefits for skin: विटामिन सी से भरपूर संतरों का रस आपकी स्किन के लिए टॉनिक से कम नहीं। इसे चेहरे पर लगाकर देखें, स्किन की कई प्रॉब्लम्स हो जाएंगी तेजी से कम।

How to use orange juice for skin: स्किन की हेल्थ और स्किन से जुड़ी समस्याएं आपकी लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में बिना बोले भी बहुत कुछ बता जाती हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल हो या बदलता हुआ मौसम, धूप से लेकर खराब क्वालिटी का पानी। इन सब चीजों से सबसे पहले आपकी स्किन को ही नुकसान पहुंचता है। धूप, प्रदूषण और अनहेल्दी डाइट की वजह से चेहरे पर पिम्पल्स, एक्ने, पिगमेंटेशन और डार्क-स्पॉट्स (Dark spots) जैसी समस्याएं दिख सकती हैं। इसीलिए, आपको अपनी स्किन का हमेशा ख्याल रखना पड़ता है। अगर आपकी स्किन में भी तेजी से बदलाव हो रहे हैं और आप अपने चेहरे की अनइवेन टोन, दाग-धब्बे या पिम्पल्स से परेशान हैं तो चेहरे पर आप संतरे का पेस्ट या संतरे का जूस लगाकर देखें। यह नुस्खा आपकी स्किन के लिए एक हाइड्रेटिंग सिरम की तरह काम करेगा और साथ ही स्किन की कई प्रॉब्लम्स से आराम भी दिलाएगा। आइए जानते हैं स्किन के लिए संतरे के जूस का इस्तेमाल करने का तरीका और स्किन के लिए संतरे के रस के फायदे।