टमाटर- बेसन का फेस पैक

bookmark

गर्मियों में धूप से डैमेज होने वाली स्किन पर नयी चमक लाने के लिए आप चेहरे पर बेसन और टमाटर का फेस पैक लगा सकते हैं। आधा टमाटर का टुकड़ा लें और उसका पेस्ट बना लें या जूस निकाल लें। इस पेस्ट में बेसन मिलाएं और फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। उसके बाद रगड़कर इसे साफ कर लें।