झुर्रियां रोकने के लिए एलो वेरा लगाने का तरीका- How to use aloe vera gel to prevent wrinkles.

चेहरे पर डार्क स्पॉट्स और फाइन लाइंस के अलावा झुर्रियां रोकने के लिए आप एलो वेरा जेल और नारियल तेल (Alov vera aur nariyal tel) को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। एलो वेरा में एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। साथ ही नारियल का तेल स्किन को भीतर तक मॉइस्चराइज करता है। इस तरीके से आप यह स्पेशल फेस क्रीम तैयार करें और स्किन पर लगाएं-\
- 2 चम्मच एलो वेरा का ताजा जेल लें और उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल (Coconut oil) मिक्स करें।
- ध्यान रखें कि दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके आप उनका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- अब चेहरे पर को अच्छी तरह साफ करें और जब स्किन सूख जाए तो चेहरे पर एलो वेरा जेल और नारियल तेलका मिश्रण लगाएं।
- नारियल तेल और एलोवेरा के मिश्रण से चेहरे की मालिश करें और फिर उसे 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।
- फिर चेहरा रूई से पोंछ लें।