झुर्रियां भगाए
"विटामिन सी होने के नाते यह त्वचा में कोलाजेन अधिक पैदा करती है जो कि त्वचा में खिंचाव पैदा करता है। उम्र के साथ कोलाजेन नष्ट होता जाता है और चेहरे पर झुर्रिया पड़ने लगती है इसलिये विटामिन सी से भरे फल खाइये।स्किन के लिए अच्छी है बाज़ार में मिलने वाले कई सारे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स जैसे कि फेसवॉश, एंटी-एजिंग क्रीम और मॉश्चराइज़र में स्ट्रॉबेरी एक्स्ट्रैक्ट और एसेंस होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि से फल फ्लेवोनॉइड्स और विटामिन्स से भरपूर होता है। ये तत्व फ्री रेडिकल्स से लड़कर आपकी स्किन पर झुर्रियां होने से रोकते हैं और स्किन को हेल्दी बनाते है ।
"
