जिंदा हुआ

जिंदा हुआ

bookmark

मौत को हरा कर जिंदा हुआ
जिंदा हुआ है मसीह
महिमा से भरी नयी देह पाकर
जिंदा हुआ है मसीह
(x2)
वो जिंदा हुआ, जैसे उसने कहा था (x2)

मौत को हरा कर ......

ऐ मौत तेरा ज़ोर अब कहाँ?
अब तू बोल तेरा डक है कहाँ?
तुझे येशु ने पराजित किया
तेरा कोई न काम अब यहाँ
(x2)
वो जिंदा हुआ, जैसे उसने कहा था (x2)

मौत को हरा कर ......

जो येशु पर ईमान लाएगा
वो कभी भी मरेगा नहीं
उसके पाप सारे माफ़ होंगे
उसपे श्राप का कोई ज़ोर ही नहीं
(x2)
वो भी जिंदा रहेगा, प्रभु येशु की तरह (x2)

मौत को हरा कर ......