जिंदगी तेरे नाम

जिंदगी तेरे नाम

bookmark

जिंदगी तेरे नाम, येशु मसीह,
तेरे बिना सब सूनी लागे.
तू है मेरा जीवन दाता,
तेरी छाया में दिल आराम पाए.

यीशु, तू है मेरा सहारा,
तेरे प्यार ने मुझको उधारा।
मुक्ति का दीपक तुझसे जला,
जिंदगी अब है तेरे हवाले.

तूने जो लहू बचाया मेरे लिए,
पापों से मुझे तू छुड़ा लिया.
अब तेरे रास्ते पर चलना है,
हर सांस तुझमें जीना है.

यीशु, तू है मेरा सहारा,
तेरे प्यार ने मुझको उधारा।
मुक्ति का दीपक तुझसे जला,
जिंदगी अब है तेरे हवाले.

तेरी दया से रोशनी मिली,
मेरी हर राह सुघर गयी.
अब तेरा नाम ही जीवन मेरा,
यीशु तू है मेरा बसेरा.

जिंदगी तेरे नाम लिख दी,
हर धड़कन तुझको अर्पण की।
यीशु मसीह, तू ही है राह,
सदा मैं गाऊं तेरी प्रशंसा!