जश्न मनाओ
                                                    जश्न मनाओ, जश्न मनाओ
आज येशु में जश्न मनाओ (2)
जग का मसीहा आया है
जन्नत को साथ लाया है (2)
आओ मिलकर उसकी जैजैकार करें
येशु में हम जश्न मनाएंगे
चरनी में पैदा हुआ राजकुमार
दुनिया का करने आया उद्धार (2)
आओ मिलकर उसकी जैजैकार करें
येशु में हम जश्न मनाएंगे
दूतों के संग मिल गायें
स्तुति गीत अब भजते जाएँ (2)
आओ मिलकर उसकी जैजैकार करें
येशु में हम जश्न मनाएंगे
