जब भी तुझको

जब भी तुझको

bookmark

जब भी तुझको पुकारा
मेरे जीवन को सहारा दिया है
तूने यीशु
इस जीवन का किनारा
अब ना दूजा हमारा
ना है, ना होगा प्रभु

ख़ाक से तूने मुझे,
अपना स्वरूप दिया……2.
प्रेम हमें इतना किया…..2.
अपना साथ दिया
प्रेमी मैं हूँ तुम्हारा, जीवन तू है हमारा
प्रशंसा करूँ
इस जीवन का सहारा…

हे यहोवा चट्टान मेरी
मेरा छुड़ाने वाला…2.
योग्य है स्तुति के तू
गाऊँ तेरी मैं महिमा,
बल है तू हमारा
रक्षक तू है हमारा, शक्ति तू है मेरी
इस जीवन का सहारा…