छोटे बच्चों के लिए टमाटर के फायदे

छोटे बच्चों के लिए टमाटर के फायदे

bookmark

जब बच्चे के दांत निकलते हैं उस समय बच्चा काफी कमजोर हो जाता है। कैल्श्यिम की कमी की वजह से बच्चे के दांत निकलते समय काफी परेशानी होती है। लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए आप बच्चे को 2 से 3 चम्मच टमाटर का छना हुआ रस, का सेवन बच्चे को करवाएं। और यह कुछ दिनों तक यह नियमित करते रहें।
स्तनपान के बाद छोटे बच्चों को यदि उल्टी हो जाती है तो टमाटर के रस की 2 छोटी बूंदे शिशु को दूध पिलाने से पहले पिला दें।

टमाटर प्राकृति का अनमोल तोहफा है। इसलिए टमाटर का सेवन आप जरूर करें। आयुर्वेद में इसलिए टमाटर को विशेष समझा गया है। आप भी टमाटर को सलाद में, भोजन में आदि में प्रयोग जरूर करें ताकी आप और आपका परिवार स्वस्थ और निरोग रहे।