छोटा बेर, बड़े गुण
इन दिनों फलों की टोकरी में एक छोटा सा फल और भी शामिल हो गया है। साल में कुछ ही महिनों के लिए सर्विस देने वाला यह फल आकार में भली ही छोटा हो लेकिन गुणों में किसी से भी पीछे नहीं है। हम यहां बेर की बात कर रहे हैं। यहां तक कि बेर ही नहीं इसके फल, पत्ती, वृक्ष की छाल, गोंद सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। जी घबराने, उल्टी और गर्भावस्था में होने वाले पेटदर्द आदि कई समस्याओं मे इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है। कुछ शोधों के अनुसार बेर से लो-ब्लड प्रेशर, एनीमिया, लीवर आदि समस्याओं से आराम मिलता है। साथ ही यह शरीर में ट्यूमर सेल्स पनपने नहीं देता। यह त्वचा की देखभाल के लिए भी उत्तम होता है। तो क्यों न समय रहते इसका लाभ लिया जाए। तो चलिये जानें विस्तार से जानें कि क्या हैं छोटे बेर के बड़े फायदे।
