चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने के घरेलू उपाय- How to get rid of facial hair.

bookmark

केला और ओट्स से हटाएं फेशियल हेयर
पके हुए केले को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है और आप केले का पेस्ट लगाकर अपने चेहरे के अनचाहे बालों को भी साफ कर सकती हैं। फेशियल हेयर को हटाने के लिए केले के साथ ओट्स (Oats) या जौ के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है।