चेहरे की झांईयां

चेहरे की झांईयां

bookmark

जायफल को पीसकर कच्चे दूध में मिलाकर इसके अन्दर 10 कालीमिर्च मिलाकर चेहरे पर लेप कर लें। लगभग 2 घंटे के बाद चेहरा धोने से कुछ ही समय में मुहासें समाप्त हो जाते हैं।

जायफल को बिल्कुल बारीक पीसकर कपड़े में छान लें। फिर इसे गाय के कच्चे दूध में मिलाकर गाढ़ा सा मिश्रण बनाकर दिन में कम से कम चार बार चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग और धब्बे दूर हो जाते हैं।

जायफल या मसूर की दाल को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आ जाती है।

जायफल को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर बहुत गाढ़ा लेप करने से धब्बे (निशान) मिट जाते हैं और चेहरा निखर जाता है।

जायफल को पानी के साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झांईयां दूर हो जाती है।