चेहरे की झांई
एक केला लेकर उसका गूदा अच्छी तरह से मसलकर लसलसा बनाकर उसके अन्दर 2 चम्मच गुलाबजल, 2 बूंद खसखस का रस व 4 बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर एक साफ शीशी में भरकर रख लें। अगर त्वचा सूख गई हो तो मेकअप करने से पहले चेहरे पर क्रीम की तरह इसे लगाएं और सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक को 7 से 20 दिन तक बनाकर रखा जा सकता है।
