चावल का आटा और टमाटर का रस

bookmark

आप चाहें तो चावल के आटे में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। टमाटर के रस में में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो दाग-धब्बों को हल्का करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद करता है। इसके लिए आप क कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें। इसमें 2 चम्मच टमाटर का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, त्वचा का निखार भी बढ़ेगा।