चरवाहा
यहोवा चरवाहा मेरा ,
मुझे कुछ घटी ना होगी
(x2)
हरी चराई में चराता
सुखदाई जल पिलाता
धर्म के मार्ग पर चलाता
अपने नाम के लिए
(x2)
यहोवा चरवाहा मेरा ,
मुझे कुछ घटी ना होगी
(x2)
घोर अंधकार से चलु तो भी
हानी से में ना डरूंगा
क्यूंकि तू मेरे संग है
तू मुझे शांति देता है
(x2)
तेरी भलाई ,जीवन भर देखूंगा
तू अच्छा चरवाह मेरा
तेरी भलाई ,जीवन भर देखूंगा
तू अच्छा चरवाह मेरा
(x2)
यहोवा चरवाहा मेरा ,
मुझे कुछ घटी ना होगी
हरी चराई में चराता
सुखदाई जल पिलाता
अपने मार्ग पर चलाता
अपने नाम के लिए
