चकत्तेदार अधः पतन
यदि आप तरबूज बहुत खाते है तो आँखों के स्वास्थ्य एवं चकत्तेदार व धब्बेदार अधः पतन से परेशान न हो, क्योंकि बीटा कैरोटीन, विटामिन C, ल्यूटिन, जेक्साथिन आपकी आँखों की सुरक्षा करते है और ये सब गुण तरबूज में पाए जाते है। उम्र के दौरान आया आँखों में धुंधलापन आदि से व ग्लूकोम या अन्य बढ़ती उम्र के परिणामों से ये एंटीऑक्सीडेंट आपकी आँखों की सुरक्षा करते है।
