गुलाब जल और एलो वेरा लगाने के फायदे- Gulab jal aur aloe vera ke fayde.

गुलाब जल और एलो वेरा लगाने के फायदे- Gulab jal aur aloe vera ke fayde.
- सनबर्न या धूप में झुलसी स्किन को राहत पहुंचाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है। यह स्किन को ठंडक देता है।
- एलो वेरा जेल स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है। इससे गर्मियों में ड्राई स्किन की प्रॉब्लम से आराम मिलता है।
- एलो वेरा जेल लगाने से स्किन के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
- गुलाब जल एक नेचुरल स्किन टोनर है जो स्किन की रंगत निखारने और स्किन को सॉफ्ट-ग्लोइंग बनाने का काम करता है।