गुलाब जल और एलो वेरा लगाने के फायदे- Gulab jal aur aloe vera ke fayde.

bookmark

गुलाब जल और एलो वेरा लगाने के फायदे- Gulab jal aur aloe vera ke fayde.

  1. सनबर्न या धूप में झुलसी स्किन को राहत पहुंचाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है। यह स्किन को ठंडक देता है।
  2. एलो वेरा जेल स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है। इससे गर्मियों में ड्राई स्किन की प्रॉब्लम से आराम मिलता है।
  3.  एलो वेरा जेल लगाने से स्किन के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
  4. गुलाब जल एक नेचुरल स्किन टोनर है जो स्किन की रंगत निखारने और स्किन को सॉफ्ट-ग्लोइंग बनाने का काम करता है।