गुन्हेगारों

गुन्हेगारों

bookmark

गुन्हेगारों को देने सहारा
आया चरनी में तारणहारा

मैदानों में दूतो ने गाय
पैगाम ख़ुशी का सुनाया
मरियम के आखो का तारा
आया चरनी में तारणहारा

सोना मुर्र लोबान चढाने
प्यारे मुंजी को शीश नवाने
राजाओ का रहबर तारा
आया चरनी में तारणहारा

हम भी आकर नज़रें चढ़ाए
दिल के दाग मसीह को दिखाए
भूखे प्यासो का वो ही सहारा
आया चरनी में तारणहारा