गुड़हल की चाय पिएं

बालों के लिए गुड़हल के फूल और पत्तियां बहुत गुणकारी होते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार बालों के लिए गुड़हल की चाय पीना फायदेमंद माना जाता है। गुड़हल की चाय पीने से बालों से जुड़ीं प्रॉब्लम्स जैसे हेयर फॉल, समय से पहले बाल सफेद होने और बाल कमजोर होने से राहत मिलती है। ( Benefits of Hibiscus tea for hair)