गर्मियों में नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें

Bathing tips for summers: गर्मियों में बार-बार नहाने का मन करता है क्योंकि, गर्मी, पसीना, उमस और बेचैनी से आराम पाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। गर्मी में जब भी धूप में रहना पड़े तो उसके बाद ठंडे पानी से नहाने से सनबर्न का खतरा कम होता है। वहीं, पसीने से फैलनेवाले बैक्टेरिया और शरीर की दुर्गंध को कम करने के लिए भी ठंडे पानी से नहाने से फायदा होता है। गर्मियों में नहाते समय अगर आप नहाने के पानी में कुछ चीजें मिला लें तो इससे स्किन की समस्याएं भी कम होती हैं।