गर्मियों में दिन में 1 बार इस तरह बर्फ से धोएं चेहरा, पिम्पल्स से लेकर झुर्रियां हर स्किन प्रॉब्लम रहेगी आपसे दूर

bookmark

गर्मियों में उमस और धूप से स्किन को होने वाली प्रॉब्लम्स से राहत के लिए आप आइस वॉटर डिप थेरेपी की मदद कैसे ले सकते हैं पढ़ें यहां।

Beauty tips for face: मौसम बदल रहा है और मौसम बदलने के साथ ही हवा में गर्मी भी बढ़ रही है। बदलते मौसम, गर्मी और उमस का असर आपकी स्किन पर भी पड़ सकता है। तो वहीं गर्मियों के मौसम में धूप में रहने और प्रदूषण के सम्पर्क में आने से स्किन बहुत अधिक डैमेज (Skin damage) हो जाती है। ऐसे में स्किन डल और डार्क दिखायी देती है। रही-सही कसर पसीने और चिपचिप से पूरी हो जाती है जो स्किन पोर्स को बंद करने का काम करता है और इससे चेहरे पर पिम्पल्स और एक्ने (Pimples and acne problems) जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

गर्मियों में स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग दिखाने के लिए आप आइस डिप का तरीका (Ice dip therapy for glowing skin) इस्तेमाल कर सकते हैं। आइस डिप (Ice Dip) की मदद से स्किन को गर्मियों में होने वाली स्किन इरिटेशन (Skin irritation), खुजली, रेडनेस और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स (Skin problems in summers)  से भी आराम मिलता है। बता दें कि कैटरीना कैफ (Katerina Kaif) से लेकर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी एक्ट्रेसेस को भी आइस डिप की मदद लेते देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में आइस डिप का इस्तेमाल करने से स्किन को क्या फायदे (Beauty benefits of ice dip therapy) हो सकते हैं और क्या है आइस डिप का सही तरीका।