गर्मियों में ड्राई स्किन की केयर के लिए टिप्स

bookmark

Summer skin care tips: गर्मियों में धूप, प्रदूषण और पसीने की चिपचिप के कारण स्किन प्रॉब्लम्स में भी इजाफा हो सकता है। इससे, स्किन में चिपचिपापन बढ़ने लगता है। ऑयली स्किन वाले लोगों की स्किन पर जहां सीबम और चिपचिप के कारण पिम्पल्स और एक्ने जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। वहीं, ड्राई स्किन वाले लोगों की स्किन भी खिंची-खिंची और रूखी-सूखी-सी महसूस होने लगती है। गर्मियों में ड्राई स्किन पर सफेद पैचेस भी दिखायी दे सकते हैं। ऐसे में स्किन की स्पेशल केयर भी करनी पड़ती है और स्किन को पोषण भी देना पड़ता है। इस बार गर्मियों में अपनी देखभाल के लिए आप इन नेचुरल रेमेडीज की मदद ले सकती हैं।