गर्मियों में गुलाब जल से ऐसे साफ करें मेकअप, स्किन पर नहीं दिखेगा एक भी पिम्पल या दाग

Garmiyon mein makeup saaf karne ka tarika: मेकअप साफ करने के लिए मेकअप रिमूवर और क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है जो कई बार स्किन के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। यहां पढ़ें कि, गर्मियों में मेकअप साफ कैसे करना चाहिए।
What is the right way to remove makeup in summers: मौसम बदलने के साथ स्किन केयर के तरीके बदल दिए जाते हैं। इसी तरह महिलाएं और लड़कियां अपने मेकअप में भी बदलाव करती हैं। चूंकि, गर्मियों के मौसम में स्किन (Skin care in summers) पर मेकअप आसानी से सेट नहीं हो पाता और पसीने-चिपचिप की वजह से साधारण मेकअप प्रॉडक्ट्स स्किन से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स (Skin problems in summer season) को बढ़ा भी सकते हैं। इसीलिए, गर्मियों में वॉटर-बेस्ड (Water bases makeup in summers) और लाइटवेट मेकअप इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, मेकअप रिमूव करने का सही तरीका (Right way of removing makeup) अगर लोग इस्तेमाल नहीं करते तो इससे स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ सकती है। लेकिन, बहुत से लोगों को गर्मियों में मेकअप साफ करने का सही तरीका पता नहीं होता और इसीलिए, वे अपनी स्किन को हेल्दी नहीं रख पाते और मेकअप लगाने से उनको नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे से मेकअप साफ करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (Cleaning makeup in summers season), और मेकअप साफ करने के लिए कुछ कारगर, सेफ और नेचुरल उपाय भी जानें यहां।