गर्भ के

गर्भ के

bookmark

गर्भ के समय से पाला है
बनाया मुझको अपने रूप में
डाली तूने अपनी रूह है
भर दिया अपने नूर से

माँ के समान तू है
माँ की तरह तू खयाल रखता है
माँ के समान तू है
माँ से भी ज्यादा प्यार करता है

सुकून है , तेरी गोदी में
बाहों में , तेरे हिफाज़त है
पोछे सारे आंसू मेरे
डर सारे घूम हो गए

माँ के समान तू है
माँ की तरह तू खयाल रखता है
माँ के समान तू है
माँ से भी ज्यादा प्यार करता है

तूने प्यार किया है मुझसे
जान से भी ज्यादा ,
जान से भी , परवा की है मेरी
छोटी से छोटी बातों की
(2)

माँ के समान तू है
माँ की तरह तू खयाल रखता है
माँ के समान तू है
माँ से भी ज्यादा प्यार करता है