खीरे का पेस्ट लगाएं

bookmark

स्किन को ठंडक देने और स्किन की क्लिनिंग के लिए आप खीरे का पेस्ट अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। यह सनबर्न की जलन से भी राहत दिलाएगा, स्किन की डीप क्लिनिंग होगी और आपकी स्किन पर ग्लो भी आएगा, स्किन इरिटेशन कम होगी और पिम्पल की परेशानी से भी आराम मिलेगा।