खाँसी में शहद के फायदे(Cough)
(1) एक नींबू पानी में उबालें फिर निकालकर काँच के गिलास में निचोड़ें। इसमें एक 30 ml ग्लिसरीन और 90 ml शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं । इसकी एक एक चम्मच चार बार लेने से खाँसी बन्द हो जाती है।
(2) या 12 ग्राम शहद दिन में तीन बार लेने से कफ़ निकल जाता है, और खाँसी ठीक हो जाती है। काली मिर्च और शहद मिलकर पीने से खांसी और कफ से निजात मिलती है |
