क्या कहते हैं विशेषज्ञ

bookmark

डॉ. भावुक धीर, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, पीएसआरआई अस्पताल के अनुसार होली या किसी अन्य मौके पर केमिकल युक्त रंगों से स्किन को नुकसान हो सकता है, जिससे स्किन में एलर्जी, रुखापन, जलन या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। स्किन को ठीक करने के लिए सबसे पहले हल्के और माइल्ड क्लींजर से चेहरा और शरीर को साफ करें। गर्म पानी की बजाय हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें ताकि स्किन और ज्यादा ड्राई न हो। त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल, नारियल तेल या कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। यदि खुजली या जलन हो रही हो, तो गुलाब जल या ठंडे पानी से स्किन को साफ करें। ज्यादा गंभीर जलन या एलर्जी की स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। स्किन को अंदर से हेल्दी रखने के लिए भरपूर पानी पिएं और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें। इसके साथ ही आप इन उपायों को भी अपनाएं।