कैस्टर ऑयल

विटामिन ई (Vitamin E) से भरपूर कैस्टर ऑयल बालों के लिए (castor oil for hair)बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। कैस्टर ऑयल में बालों के लिए जरूरी प्रोटीन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं। कैस्टर ऑयल से सिर की मालिश करने से बालों की लम्बाई बढ़ती, हेयर फॉल कम होता है और डैंड्रफ की परेशानी भी कम होती है।