कैसा अनोखा
तुरही फूंकी जाते ही
हम सब बदल जाएँगे
पल भर में मेघों में
यीशु से जा मिलेंगे
कैसा अनोखा आनंद होगा
जल्द ही हम यीशु से जा मिलेंगे.. (x2)
यीशु से मिलकर हम
आनंद से भर जाएँगे
सजदे में उसके
चरणों में झुक जाएँगे
कैसा अनोखा आनंद होगा
जल्द ही हम यीशु से जा मिलेंगे ..(x2)
प्रियों के संग मिलकर
हम हाल्लेलुयाह गाएँगे
यीशु के संग सदा
सर्वदा हम रहेंगे
कैसा अनोखा आनंद होगा
जल्द ही हम यीशु से जा मिलेंगे ..(x2)
तुरही फूंकी जाते ही
हम सब बदल जाएँगे
पल भर में मेघों में
यीशु से जा मिलेंगे
कैसा अनोखा आनंद होगा
जल्द ही हम यीशु से जा मिलेंगे ..(x2)
