कील – मुंंहासे
अक्सर लोग को अपना चेहरा बहुत प्यारा लगता है, जब कभी भी उनके चेहरे पर कील – मुंहासे आ जाते हैं तो वो परेशान हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें चाहिए कि वो ज्वार के कच्चे दानों को पीसकर उसमे थोडा कत्था व चूना मिलाकर अपने चेहरे पर लगायें। ऐसा करने से चेहरे से सारे कील मुंहासे निकल जाते हैं और आप का चेहरा चमकने लगता है।
