कितना गहरा प्यार तूने किया

कितना गहरा प्यार तूने किया

bookmark

कितना गहरा प्यार तूने किया
मुझको प्रभु नया जीवन दिया
(x2)

आँधियों से तूफानों से लड़ना सिखाया
निर्बल था में प्रभु सबल बनाया
काँटों से भरे रास्तों पे चलना सिखाया
हमसफर बना तू प्रभु मंजिल दिखाया

कितना गहरा प्यार तूने किया
मुझको प्रभु नया जीवन दिया
(x2)

मुश्किलों से तकलीफों से मुझको निकाला
उजड़ा था जीवन तूने सवारा
लोभ मोह इर्षा ने मुझको डुबाया
मसीहा बना सत्य राह दिखाया

कितना गहरा प्यार तूने किया
मुझको प्रभु नया जीवन दिया
(x2)