काले होठो को बनाएं हेल्दी पिंक, ट्राई करें ये 3 नेचुरल उपाय

होठों का कालापन दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। इनसे लिप्स की रंगत धीरे-धीरे निखरती है और लिप्स पर हेल्दी ग्लो आता है।
How to lighten dark lips with natural ingredients: गुलाबी होंठ आपकी अच्छी हेल्थ का परिचय देते हैं। शरीर में पोषक तत्वों और पानी का स्तर जब ठीक होता है और आपके शरीर में किसी तरह की बीमारी नहीं होती तो इससे आपकी स्किन के साथ-साथ आपके लिप्स भी स्वस्थ और सुंदर दिखायी देते हैं। लेकिन, अगर आपकी हेल्थ ठीक नहीं है तो इससे आपके होठों की रंगत भी बिगड़ी हुई दिखायी दे सकती है। कई कारणों से होठों का रंग डार्क (Lips discoloration) हो सकता है। आमतौर पर अगर कोई गम्भीर बीमारी ना हो तो होठो का रंग कुछ लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों और गलत आदतों की वजह से भी खराब हो सकते हैं। जैसे- स्मोकिंग करने वाले लोगों के होंठ काले पड़ सकते (Dark lips due to smoking) हैं। वहीं, बहुत सस्ती या खराब क्वालिटी वाली लिपस्टिक के कारण भी लिप्स डार्क (Dark lips) हो सकते हैं और आपके होठों का टेक्स्चर भी खराब हो सकता है। वहीं, होठों का कालापन बढ़ने के ये भी कुछ और भी कारण हो सकते हैं। जिनके बारे में आप पढ़ेंगे यहां। साथ ही जानिए होठो का कालापन कम करने के घरेलू उपाय और अन्य जरूरी बातें।