 
            करूँ तेरा धन्यवाद
 
                                                    माना है अपने पापों को
तूने दी , है माफ़ी मुझको
चल रहा , सुनी राहों पे
तू ही है , मेरा केवल राही
(x2)
तो अब क्या फिकर है ?
जो तू मेरे संग है
तू मेरी शक्ति येशु
था मैं अधूरा
तुझ में हूँ पूरा
तू मेरा साथी येशु
(x2)
करूँ तेरा धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद येशु। ....
(x2)
तूने ही , अपने हाथों से
मुझको , है रचा प्यार में
बीता कल अब न रोकेगा
तुझ में , मिली जय की नयी सुबह ....
तो अब क्या फिकर है ?
जो तू मेरे संग है
तू मेरी शक्ति येशु
था मैं अधूरा
तुझ में हूँ पूरा
तू मेरा साथी येशु
(x2)
करूँ तेरा धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद येशु। ....
(x2)

 
                                            