करिश्मों का
अंधों को दे जो रोशनी
वो
है यहीं , वो है यहीं (x2)
बहरों के कान जो खोल दे
हर डर को मेरे रोंधता (x2)
विश्वास है , विश्वास है
तू खुदा करिश्मों का
(x2)
नामुमकिन को जिसने कर दिया
मुझे अपनी ओर खींचता (x2)
मृत्यु को जिसने मात दी
रग रग में मेरे वो बसा (x2)
विश्वास है , विश्वास है
तू खुदा करिश्मों का
जो था , जो है , और होगा कल
उस जीवते खुदा का बल
म्रित को जो जीवन दे
तू खुदा करिश्मों का
विश्वास है , विश्वास है
तू खुदा करिश्मों का
