 
            कभी भी येशु
 
                                                    कभी भी येशु न छोड़ेगा
कभी भी येशु न छोड़ेगा
कभी भी येशु न त्यागेगा
कभी भी येशु के लोग
लज्जित नहीं होंगे
जन्म देने वाली माता भूल सकती है
अपने सगे लोग हमें छोड़ सकते हैं
“मैं तो जगत के अंत तक सदा
तेरे साथ रहूँगा” येशु ने कहा
“अपनी हथेली पे चेहरा तेरा
मैंने खोद रखा है कभी न भोलूँगा
अपनी आँखों की पुतली सामान
रखता हूँ मैं तेरा पूरा ध्यान”

 
                                            