कबीलाई मानवों के कुछ प्रमुख आवास
ऑल (Aul): यह तंबूनुमा आवास है । जो लकड़ी के ऊपर चमड़ा मढ़कर वृत्ताकार ढांचे में बना होता है । यह यूरोप के काकेशस पर्वतीय एवं मरुस्थलीय इलाकों में ज्यादातर पाया जाता है ।
इग्लू (Igloo) : यह बर्फ से बनाया गया अर्द्ध गोलाकार घर है । जो टुंड्रा प्रदेश में एस्कीमो प्रजाति के घर होते हैं ।
इज्बा (Izba) : यह उत्तरी रूस के ग्रामीण इलाकों में तिकोनी रंगीन दीवारों से बना मानव आवास है ।
क्राल (Kral) : यह अफ्रीका के वांटु एवं काफिर तथा नेटाल के जुलू प्रजातियों द्वारा घास से बनाया घर है ।
तिपि (Tipi) : रेड इंडियनों द्वारा निर्मित तंबू के आकार का घर जो मुख्य रूप से बिसन बैल के चमड़े से बनाया जाता है ।
युर्त (Yurt) : यह मध्य एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों खिरगीज, कालमुख और कज्जाक द्वारा पशुओं की खालों से निर्मित अस्थायी आवास है ।
