ऐसा मुझको बना

ऐसा मुझको बना

bookmark

मैं तुझको पसंद आऊं ,
मैं तेरे दिल को भाऊं,
ऐसा मुझको बना ,
ऐसा मुझको बना।
x2

मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे ,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे।
x2

मैं तुझको पसंद आऊं ,
मैं तेरे दिल को भाऊं ,
ऐसा मुझको बना ,
ऐसा मुझको बना।

मैं न करूँ मेरे मन की ,
दौडूँ तेरी मर्ज़ी को।
x2
लग जाये ऐसी लत तेरी ,
कुछ और न अब रिझाये।

तेरी हर ख्वाईस को ,
मैं अपनी आदत बना लूं
ऐसा मुझको बना ,
ऐसा मुझको बना।
x2


मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे ,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे।
x2

मैं तुझको पसंद आऊं .....

ऐसा तू भर दे - x2
ऐसा तू भर दे मुझे
खुदसा बना दे - x2
खुदसा बना दे मुझे
(x2)

तेरी हर ख्वाईस को ,
मैं अपनी आदत बना लूं
ऐसा मुझको बना ,
ऐसा मुझको बना।