एथलीट फुट
ताजा लहसुन के साथ एथलीट फुट के रूप में खमीर संक्रमण का उपाय करें। लहसुन की कच्ची कलियाँ मसलकर प्रभावित जगह पर लगाएं और ढंक दें। हर दिन अपने पैर धोकर अपने जुर्राब का उपयोग करते हुए प्रभावित क्षेत्र पर तेल लगाकर ढंक दें। कई दिनों तक यह उपाय करने से राहत मिलती है।
अदरक कई तरीकों से आपकी सुंदरता को बढ़ाने में सहायता करता है। रोज़ाना ताज़े अदरक के रस का सेवन करना आपकी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है। आप अदरक के रस की जगह बारीक कटी हुई अदरक एप्पलसॉस, दही या कॉटेज चीज़ के साथ भी ले सकते हैं। नीचे दी गयी समस्याओं की स्थिति में अदरक काफी लाभकारी सिद्ध होता है
