 
            एक आग है
 
                                                    एक आग है , जो मेरे ....... ,
दिल में हमेशा जलता रहेगा -x2
एक नाम है , जो मेरे .....
लबों पे हमेशा बसा ही रहेगा
अजनबी था में खुद के लिए ,
पर तू जानता था मुझे , पहले से -x2
पर तू जानता था मुझे , येशु मसीह
कैसा बदल दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा सुकून दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा बदल दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा जूनून दिया मुझे ..
तुझे पाने से , मुझे मिली
अब्दी अनंत हमेशा की जिंदगी।
तूने किया है जो , मेरे लिए ,
कोई न कर सकेगा , ऐसा कभी।
ये कैसा तेरा प्रभु , प्यार है ,
मौत भी सह लिया मेरे लिए -x2
मौत भी सह लिया , येशु मसीह
कैसा बदल दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा सुकून दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा बदल दिया मुझे , येशु मसीह
कैसा जूनून दिया मुझे ..

 
                                            