उदासी में

उदासी में

bookmark

उदासी में , तन्हाई में
तू साथ है , मेरे खुदा
तू कल था , तू आज है
और हमेशा , तू रहेगा
x2

तू साथ है मेरे , तू पास है मेरे
प्रभु तू साथ है मेरे ,
प्रभु तू पास है मेरे
जय-जयकार करूंगा ,
सर को मैं झुकाऊँगा ,
तूने है छुड़ाया , तूने सेहलाया
जय-जयकार करूंगा ,
हाथों को उठाऊंगा
तूने है बचाया , तूने है संभाला

तू साथ है मेरे ,
तू पास है मेरे।
प्रभु तू साथ है मेरे ,
तू पास है मेरे।

तू ख़ुशी है मेरी ,
तेरी महिमा गाता रहूं ।
तू भरोसा मेरा ,
तेरी महिमा गाता रहूं।
x2

जय-जयकार करूंगा ,
सर को मैं झुकाऊँगा ,
तूने है छुड़ाया , तूने सेहलाया।
जय-जयकार करूंगा ,
हाथों को उठाऊंगा
तूने है बचाया , तूने है संभाला

तू साथ है मेरे ,
तू पास है मेरे
प्रभु तू साथ है मेरे ,
प्रभु तू पास है मेरे